इटावा। पश्चिमी तिराहा पेट्रोल पंप के सामने हाईवे किनारे पानी भरे गड्ढे में गिरकर वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध हाईवे किनारे टीन के खोखे में परचून की दुकान किए था। दुकान के पास ही गड्ढे में सरकारी ट्यूबवेल का पानी भरा होने से हादसा हुआ।
इकदिल के लुधियात मोहल्ला निवासी ज्वाला प्रसाद (66) बुधवार रात दुकान पर थे। किसी तरह वह सर्विस रोड किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गए। ज्वाला प्रसाद के पुत्र विमलेश कुमार ने बताया रात करीब 10 बजे पिता दुकान से कहीं चले गए। काफी देर तक उनका इंतजार किया लेकिन जब पिता नहीं आए तो वह दुकान में ही सो गया। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे दुकान के पीछे छह फीट पानी भरे गड्ढे में पिता का अंगौछा दिखा।
अंगौछा उठाने के लिए जब गया तो पिता का शव पानी में था। उन्हें जब गड्ढे से बाहर निकाला तब तक मौत हो चुकी थी। विमलेश ने बताया दुकान के पास काफी पुराना नगर पंचायत का ट्यूबवेल है। इसका पानी ओवरफ्लो होकर गड्ढे में भर जाता है। हादसे के बाद ज्वाला प्रसाद की पत्नी कमला व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ईओ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी। इकदिल थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।