सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ब्लॉक सिरौलीगौसपुर के सभागार में सहायक विकास अधिकारी पंचायत आनन्द कुमार सिंह ने ग्राम सचिव ग्राम प्रधानों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की तथा ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिवों की समस्यायों को भी साझा किया।
गुरुवार को ब्लाक सभागार मे सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने ग्राम पंचायतों को डिजिटल बनाने हेतु ग्राम प्रधानों एंव सचिव को प्रेरित करते हुए समस्त पंचायत भवनों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम सही रखने पंचायत भवन से ही परिवार रजिस्टर जाति आय निवास मृत्यु प्रमाणपत्र आदि निर्धारित शुल्क जमा कराकर पंचायत भवन से जारी करने के निर्देश दिए। ग्राम सचिव राजेश कुमार रावत ने कहा कि राजपुर गौशाला निर्माण का करीब 6 लाख रुपये का भुगतान बकाया है। तथा तीन माह से गौशाला संचालित है गौशाला में 65 गायें हैं उनके लिए भूसा आदि उधार लेकर खिलाया जा रहा है।वही तमाम प्रधानों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई। बैठक में दयाशंकर शुक्ला, निसार मेहंदी,मसूद रियाज, रामसिंह यादव, रामसागर यादव, जयराम मौर्या नियाज अहमद, माजिद हाशमी दिग्विजय सिंह, मैकूलाल जितेंद्र यादव,तथा वीरेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, मनीष शुक्ला, कुलदीप श्रीवास्तव, कुलदीप वर्मा,सतीश वर्मा, सुरेश चन्द्र यादव, धर्मेंद्र वर्मा सहित समस्त सचिव उपस्थित रहे।