रांची। झारखंड में जमीन घोटाला मामले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लगातार 13 दिनों की पुलिस रिमांड के बाद गुरुवार को यहां ईडी कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले ईडी कोर्ट ने दो बार पांच-पांच दिन एवं एक बार तीन दिन की पुलिस रिमांड पर हेमंत को ईडी को सौंपा था। हेमंत की कोर्ट में पेशी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कोर्ट में हेमंत सोरेन की आर से राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा।आवश्यक कार्रवाई के बाद हेमंत सोरेन को केंद्रीय कारा होटवार जेल भेज दिया गया और अब 22 फरवरी को उनकी अगली पेशी होगी। उनकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी को पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।बड़गाई की 8.5 एकड़ जमीन को दखल करने मामले, दिल्ली स्थित हेमंत के आवास पर ईडी की छापेमारी में 36 लाख रुपए बरामद मामले के अलावा व्यवसाई विनोद सिंह के साथ व्हाट्सएप चैट में तथाकथित ट्रांसफर-पोस्टिंग में पैसे की लेनदेन, बड़गाई की 8.5 एकड़ जमीन पर बैंक्विट हॉल बनाने से संबंधित मामले में ईडी हेमंत सोरेन से पूछताछ की है।