डीएसएसएसबी की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार इस दिन होगा इन पदों के लिए परीक्षा, पूरी जानकारी के लिए पढ़े डिटेल्स…

नई दिल्ली। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, पीजीटी (फाइनल/आर्ट्स/ पेंटिंग) सहित अन्य पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी है। विभिन्न पदों के लिए होने वाले ये एग्जाम 2 मार्च, 2024 से शुरू होकर 31 मार्च, 2024 तक चलेंगे। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर एग्जाम डेट्स से जुड़ा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, 02 मार्च को मैनेजर (सिविल) और डिप्टी मैनेजर (अकाउंट्स) के लिए परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। मैनेजर (मैकेनिकल) और मैनेजर (अकाउंट्स) के लिए भी इसी दिन यानी कि 2 मार्च को ही दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा।

ये रही अन्य एग्जाम की डेट्स

  • जूनियर न्यायिक असिस्टेंट परीक्षा 03 मार्च, 2024 को निर्धारित है, जो कि तीन पालियों में आयोजित होगा। इसके अनुसार, सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक, और शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक .एग्जाम कंडक्ट कराय जाएगा।
  • जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल/ सेक्शन ऑफिसर इलेक्ट्रिकल के पदों पर भर्ती परीक्षा 04 मार्च, 2024 को दो पालियें में आयेजित की जाएगी। सुबह की पाली 9:30 से 11: 30 और 2:00 से 05: 00 तक होगी। इसी दिन पीजीटी पदों पर वैकेंसी के लिए भी एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर की पाली में कराई जाएगी।

बता दें कि डीएसएसएसबी की ओर से फिलहाल कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इनमें, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, कुक, सीनियर ऑफिसर एचआर, ट्रांसलेटर हिंदी सहित अन्य पद शामिल हैं। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मार्च, 2024 तक चलेगी।

Related Articles

Back to top button