जगदीशपुर अमेठी। सप्त दिवसीय संगीतमयी राम कथा के शुभारंभ पर भक्तगणों ने शोभायात्रा निकाल कर लोगो को भक्ति भाव से जुडने का संदेश देते हुए क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया ।
विकास खण्ड के अंतर्गत स्थित बाजार शुकुल रोड (कोठी पालपुर) स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी अश्वनी कुमार पांडेय के अथक प्रयास द्वारा सप्त दिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा की अमृत वर्षा राष्ट्रीय कथा वाचिका देवी राज नंदिनी अयोध्या धाम द्वारा शुभारंभ के मौके पर भक्तगणों द्वारा गाजे बाजे के साथ अबीर गुलाल उडाते भक्ति गीत गाते झूमते हुए रामलीला मैदान से शुकुल बाजार रोड होते हुए पुलिस बूथ चौराहे तक शोभायात्रा निकालकर अधिक से अधिक लोगो को कथा मे शामिल होने का संदेश दिया ।इसी क्रम मे आदि गंगा गोमती दंडेश्वर धाम से कलश मे जल भरकर कथा स्थल पर स्थापित किया गया ।इस मौके पर सुरेश यज्ञसैनी,अंबिका प्रसाद पाण्डेय, राजेन्द्र तिवारी ,गौरी शंकर, राम शंकर, शिव शंकर, रामू ,राजू ,बलराम कौशल ,कृष्ण मुरारी कौशल, राम हेत वैश्य समेत सुरक्षा मे क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार, कोतवाल राकेश सिंह समेत भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात रहा ।