असन्द्रा बाराबंकी। क्षेत्र के मलका शॉपिंग कॉम्प्लेक्स असंद्रा बाज़ार में हुसैन डे के मौके पर नज़रे मौला और लंगर सेव वक़्फ़ इंडिया के सक्रिय सदस्य और पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ सिद्धौर मोहम्मद अकील ज़ैदी और समाजसेवी हर दिल अज़ीज़ मोहम्मद शमीम की मौजूदगी में नज़रे मौला का एहतेमाम किया गया यहाँ मौलाना ज़ायर आबिद आलमपुरी मौलाना अयाज़ हुसैन आलमपुरी की सरपरस्ती में मिठाईयां चाय नाश्ता के साथ तबर्रूक आम जन में बांटा गया।मोहम्मद साहब के छोटे नवासे हज़रत इमाम हुसैन के जीवन पर रौशनी डालते हुए नवजवान समाज सेवी शौज़ब ज़ैदी ने लोगों को बताया कि इमाम हुसैन ने कैसे ज़ुल्म को मात देकर इंसानियत को बचाया ।प्रोग्राम में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद व जिला पंचायत सदस्य राम सागर रावत ने सम्मिलित होकर लोगों को प्रसाद वितरण किया,उन्होंने कहा अगर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का बलिदान न होता तो क्या भारत आज़ाद होता। इस बारे में स्वयं महात्मागांधी कहते हैं मैंने इमाम हुसैन से सीखा कि मज़लूमियत में किस तरह जीत हासिल की जा सकती है। इस मौके पर इलाके सम्मानित लोगों में सफीर हैदर प्रधान, अली अम्मार ज़ैदी, बुरैर हसन, मोहम्मद फारूक,मुन्ना खां,शहंशाह वलीनगर मुल्ला जी,वरिष्ठ पत्रकार और कवि योगेन्द्र मधुप,अब्बास हसन , सैय्यद मोहमद वसी ज़ैदी,शिफाउल हसन,अली जवाद ज़ैदी,वकील खान, अली जाफर ज़ैदी, ज़ामिन आलमपुरी, गौहर रज़ा ,मोहित यादव ,परवेज़ खान, अब्बास अली ,अज़ीजुल हसन, संतोष चौरसिया आदि के अलावा इलाके के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की । हुसैन डे में आने वाले सभी मुस्लिम और हिंदू भाइयों का आयोजक मोहम्मद अकील ज़ैदी ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए मुबारकबाद पेश की ।