107 लीटर कच्ची शराब साथ 10 गिरफ्तार

बाराबंकी। बीते 24 घंटे अंदर मंगलवार को सात थानों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 107 लीटर कच्ची शराब बरामद की। संबंधित थाने की पुलिस ने सातों लोगों पर आबकारी अधिनियम में कार्रवाई कर जेल भेजा।
कोठी पुलिस ने सुरेश रावत निवासी बबक्करपुर थाना कोठी, धनीराम रावत निवासी पडरावां थाना कोठी व भगवान देई पत्नी भोला केवट निवासी इब्राहिमाबाद थाना कोठी के कब्जे से 30 लीटर, रामसनेहीघाट पुलिस ने रामबहादुर निवासी नरही मजरे भीखरपुर थाना रामसनेहीघाट व हरिश्चन्द्र रावत निवासी नेवली मजरे दानापुर थाना दरियाबाद के कब्जे से 20 लीटर, सुबेहा पुलिस ने दलबहादुर उर्फ रमेशर व रामऔतार निवासीगण तिलकपुरवा थाना सुबेहा के कब्जे से 18 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इसी क्रम में देवा पुलिस ने सरवन निवासी रेन्दुआ पल्हरी थाना देवा के कब्जे से बीस लीटर, फतेहपुर पुलिस ने नीरज निवासी कटघरा थाना फतेहपुर के कब्जे से दस लीटर, कुर्सी पुलिस ने रेशमा पत्नी स्व. बृजेश निवासी बेहड़पुरवा थाना कुर्सी के कब्जे से नौ लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस पूछताछ में सातों लोग ने इसकी बिक्री करने की बात स्वीकारी है। इन पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button