किसान आंदोलन के चलते गुरुग्राम में लम्बा जाम

नई दिल्ली। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कानून बनाने सहित कई मांगों को लेकर किसान आज मंगलवार को पंजाब-हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। ऐसे में किसानों की दिल्ली में एंट्री रोकने और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली की सीमाएं सील कर दी गई हैं और कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक प्रतिबंधों के चलते दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित एनसीआर के शहरों में लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा है।

डीएनडी मार्ग पर लंबा जाम, रेंग रहे वाहन
किसानों के दिल्ली मार्च के चलते नोएडा से दिल्ली आने वाले डीएनडी मार्ग पर सुरक्षा और यातायात को लेकर कई इंतजाम किए गए हैं। मार्ग पर पुलिसकर्मी, अर्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती के साथ बैरिकेडिंग की गई है। इससे मार्ग पर लंबा जाम लग रहा है। वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आ रहे हैं।

गुरुग्राम की सड़कों पर थम गए वाहनों के पहिए
किसानों के दिल्ली चलो मार्च का असर गुरुग्राम की सड़कों पर देखा जा रहा है। इससे सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए हैं और जाम की स्थिति बन गई है। किसानों के दिल्ली कोच को लेकर दिल्ली के कापासेड़ा बॉर्डर पर लगे बेरीकेड्स पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुराना दिल्ली रोड पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

सिंघु बॉर्डर पर जाम की स्थिति, ट्रैफिक के लिए एक लेन खुली; बाकी बंद
किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर सिंघु बॉर्डर पर चौकसी और कड़ी कर दी गई है। कल सिंघु बॉर्डर को दोनों सर्विस लेन बंद करने के बाद मंगलवार सुबह फ्लाईओवर की चार लेन में से तीन लेन बंद कर दी हैं। यातायात के लिए केवल एक लेन खोली गई है। इस वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। बॉर्डर पर जाम जैसी स्थिति बनी हुई है। इस बीच, सिंघु समेत सभी बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की संख्या कल की तुलना में लगभग दोगुनी कर दी गई है।

टीकरी बॉर्डर पर पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के जवानों तैनात
टीकरी बॉर्डर पर पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के जवानों को तैनात कर दिया गया है। साथ ही क्रेन व ट्रक भी मौके पर मंगवाई गई है। वज्र वाहन भी टीकरी बॉर्डर पर पहुंच गए हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर सर्विस लेन बंद
किसानों के दिल्ली कूच के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर सर्विस लेन बंद है। एनएच-नौ व दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे खुला हुआ है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। दिल्ली पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात है। यमुनापार से नई दिल्ली को जोड़ने वाली सड़के विकास मार्ग, गीता कालोनी, शाहदरा जीटी रोड व वज़ीराबाद रोड पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है किसानों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

अभी सील नहीं किया गया टीकरी बॉर्डर
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर टीकरी बॉर्डर को अभी सील नहीं किया गया है। दिल्ली से हरियाणा के बहादुरगढ़ व बहादुरगढ़ से दिल्ली की ओर वाहनों का आवागमन हो रहा है।कंटेनर में मिट्टी डालकर, लोहे के बैरिकेड पर कंटीली तार लगाकर व सीमेंट के बैरिकेड को सड़क किनारे रखा गया है।पुलिस ने तंबू गाड़ दिए हैं, आज महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है।कल पुलिस आयुक्त भी टीकरी बार्डर का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

पलवल में रूट डायवर्ट लागू
किसान संगठनों के दिल्ली कूच के चलते पलवल पुलिस अलर्ट है। पुलिस की आमजन से अपील अनावश्यक रुप से चंडीगढ़ व दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने से बचे । जरूरी होने पर आम नागरिकों और वाहन चालकों की सुविधा के लिए पलवल पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किया गया है।

जो इस प्रकार रहेगा-
उत्तर प्रदेश/होडल/पलवल से दिल्ली-चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालको को सलाह दी जाती है कि वे या तो कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे(केएमपी) या ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे( कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) मार्ग का प्रयोग करते हुए चंडीगढ़ पंचकुला जाए। किसी भी असहज परिस्थिति में डायल 112 पर संपर्क करें।

राजस्थान सीमा की विशेष निगरानी कर रही नूंह पुलिस
कई किसान संगठनों के पदाधिकारियों की ओर से दिल्ली कूच को लेकर नूंह पुलिस की ओर से राजस्थान सीमा की विशेष निगरानी की जा रही है। राजस्थान की ओर से आने वाले वाहनों खासकर ट्रैक्टर को जांच के बाद ही आने दिया जा रहा है।

कुंडली बॉर्डर पर एक-एक लेन खुली, जांच के बाद आवागमन
सोनीपत। कुंडली बॉर्डर पर दिल्ली जाने व आने के लिए एक-एक लेन खुली है। जांच के बाद वाहनों को जाने-आने दिया जा रहा है। केएमपी फ्लाईओवर के नीचे सोनीपत पुलिस ने नाका लगा रखा है। भारी वाहनों को केएमपी व केजीपी के रास्ते डायवर्ट किया जा रहा है। बाकी छोटे बॉर्डरों को सील कर दिया गया है। रात में ही रास्तों को खोद दिया था। पैदल निकलने का भी रास्ता नहीं है। पुलिस व प्रशासन की तैयारी पूरी है। किसानों की मूवमेंट पर आगामी कार्रवाई आधारित रहेगी।

गुरुग्राम में सड़क पर बैरिकेड रख वाहनों की जांच, लोगों के आईडी कार्ड देखे
गुरुग्राम: किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सिरहोल, रजोकरी, मानेसर घाटी, पचगांव और कापड़ीवास बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। सभी जगह पर बैरिकेडिंग कर रात 12 बजे से ही दिल्ली जाने वाले वाहनों की जांच की गई। इसमें बैठे लोगों के आई कार्ड देखकर उन्हें आगे के लिए जाने दिया गया। सिरहौल बॉर्डर पर भी जांच के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे सुबह के समय ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। यही हाल कापड़ीवास, मानेसर घाटी और पचगांव चौक के पास भी रहे। वाहनों की जांच के कारण यहां भी जाम की स्थिति बन गई।

चेकिंग के बाद दिल्ली में एंट्री, यूपी की सीमा में लगा लंबा जाम
किसानों के दिल्ली में कूच करने को लेकर बार्डर पर कड़ा पहरा है। एक एक वाहन चेक कर दिल्ली में प्रवेश कराए जा रहे हैं। इससे डीएमई, एनएच नौ, महाराजपुर बार्डर, लिंक रोड, गौड़ ग्रीन एवेन्यू कट पर सुबह जाम लग गया। दिल्ली में प्रवेश करने में आधे घंटे से अधिक समय लग गया। मुख्य सड़कों पर जाम के चलते आंतरिक सड़कों पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया। यातायात पुलिस मौके पर मौजूद है। स्थानीय पुलिस भी अलर्ट पर है। पल पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

एयरपोर्ट जाने के लिए मेट्रो का करें इस्तेमाल
किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से यात्रियों के लिए सलाह जारी की गई है। इसमें यात्रियों से समय से एयरपोर्ट पहुंचने के लिए मेट्रो का उपयोग करने के लिए की अपील की गई है। क्योंकि किसानों के मार्च के चलते राजधानी में कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा, इससे जाम की स्थिति में फंस सकते हैं।

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट
विभिन्न किसान संगठनों के आज दिल्ली कूच के आह्वान को लेकर पुलिस अलर्ट है। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य सीमा पर नाकेबंदी की पूरी जानकारी ले रहे हैं। यहां सीकरी, पलवल के गदपुरी और फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर सराय, झाड़सेंतली, खोरी व मांगर के नाकों पर पुलिसफोर्स तैनात है। हर आने-जाने वाले से पूछताछ हो रही है। वाहनों की चैकिंग की जा रही है। पुलिस आयुक्त ने बॉर्डर से आने-जाने वाले सभी पर पूरी तरह से नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button