कोठी। कंप्यूटर, फर्नीचर समेत पंचायत भवन मेंटेनेंस पर लाखों रुपए खर्च है। लेकिन ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही हाल सोमवार को सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के कोटवा पंचायत भवन था। जहां इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य की सीमेंट की करीब दो दर्जन बोरियां जमा थी। प्रधान इंदल, सचिव संजय चौधरी व पंचायत सहायक शिवम के कक्षा-कक्ष में ताला बंद था।
परिसर में अंदर से बाहर तक धूल, मिट्टी के साथ डिस्पोजल आदि पड़े थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत भवन की परिसर की भूमि पर महिलाओं द्वारा उपले पाथे जाते हैं। एडियो पंचायत सिद्धौर उमेश कुमार पटेल ने बताया कि उन्हें पंचायत भवन परिसर कब्जेदारी की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है। सचिव संजय कुमार चौधरी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।