अमेठी। धर्म के नाम पर शिक्षा से वंचित करने वाले , धर्म के नाम पर ऊंच,नीच का भेद करने वालेे राम के नाम पर राजनीति करने वालों ,धर्म के नाम पर 80% जनता को गरीब और लाचार बनाने वालों से सावधान रहना होगा ।यह बातें बाजार शुकुल के पारा मोड़ के पास आयोजित संविधान जागरूकता संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा ।उन्होंने कहा कि जो राम संपूर्ण सृष्टि को प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं ,उनकी प्राण प्रतिष्ठा करने वाले यह लोग कौन हैं ।क्या राम निष्प्राण थे ।उन्होंने कहा कि धर्म के इन ठेकेदार राम के नाम पर देश को बांटने की साजिश कर रहे हैं ।अभी तक महिलाओं को शिक्षा से वंचित किया गया सामाजिक क्रांति के महापुरुषों के संघर्ष से महिलाओं की पढ़ने लिखने का अधिकार 1833 में अंग्रेजी हुकूमत में मिला ।वर्तमान भाजपा सरकार में शिक्षा महंगी कर दी गई है, जिससे निमरू मंगरु के बेटे पढ़ लिख ना सके आईएएस पीसीएस डॉक्टर इंजीनियर ना बन सकें। वित्त के अभाव में हमारी शिक्षा को मारा गया, विश्वकर्मा सम्मान के नाम पर पिछड़ों दलितों को उनके पुश्तैनी पैसा की ओर उन्मुख किया जा रहा है । मुस्लिमो के लोगों पर उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब ने मुसलमान से कहा था कि कुछ भी ना कर सको लेकिन इल्म जरूर लेना ।
इस डबुल इंजन की सरकार में देश की 80 करोड़ जनता गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही है। हमारी बेरोजगारी का कारण शिक्षा का अभाव है, शिक्षा ही सुख का कारण है । मेडिकल कॉलेज में पद खाली है जगह का विज्ञापन नहीं किया गया ।उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 340 का जिक्र करते हुए कहा कि सरकारों को आयोग का गठन करने का निर्देश है जिसके अंतर्गत सरकार आरक्षण की व्यवस्था करेगा, लेकिन यह डबुल इंजन की सरकार आरक्षण और संविधान पर खतरा पैदा कर रही है उन्होंने हजारों की उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए सावधान रहने को आगाह किया है, उन्होंने आगे भी कहा कि हिंदू राष्ट्र के नाम पर मनुष्य मनुष्य को जातियों में बांटने की साजिश की जा रही है, जातियां पशु पक्षियों में होती है मनुष्य में कोई जाति नहीं है। आगे भी भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि समाज को बांटने वालों ने एयरपोर्ट हवाई अड्डा रेलवे एल आई सी आदि को अडानी के नाम सौंप दिया है। छुट्टा जानवरों का समूह किसानों पर कहर बनकर टूट पड़ा है। संगोष्ठी को इसौली विधायक मोहम्मद तारिक खान ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सर्व समाज के हित की बात कर रहे हैं ।हर समाज के पिछड़े, दलित, महिलाओं , नौजवानों को साथ लेकर लेकर चलने का अखिलेश यादव जी का संकल्प है। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी हरीराम सिंह यादव, रायबरेली से आए आरके यादव, गौरी प्रसाद मौर्य , श्रीमती शकुंतला, रामकृपाल, प्यारेलाल रावत, लवलेश ,संदीप सम्राट, आदि लोगों ने अपने-अपने विचार रखें । संगोष्ठी में सपा विस अध्यक्ष सोनू अंसारी , राम फेर यादव,भवानी प्रसाद मिश्र, रंजीत यादव, विमलेश सरोज ,स्तरीय नारायण यादव आदि मौजूद रहे ।संगोष्ठी का आयोजन जगन्नाथ सरोज तथा संचालन डॉक्टर अनिल कुमार बौद्ध द्वारा किया गया ।