प्रयागराज । फूलपुर स्थित विजय लक्ष्मी पंडित इंटर कॉलेज में टाउन स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस.एस अहमद व अजीज अहमद की स्मृति में एक दिवसीय डे एंड नाइट “ओपन वॉलीबाल टूर्नामेंट“ हुआ। जिसका फाइनल मुकाबला पुलिस लाइन क्लब प्रयागराज ने बांदा हॉस्टल को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
एम्बीशन क्लब रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज व बांदा हॉस्टल के बीच खेला गया। जिसमें एम्बीशन क्लब रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज ने बांदा हॉस्टल की टीम को 25-19, 16-25 और 29-27 अंकों से हराकर फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस.एस.अहमद व अजीज अहमद की वॉलीबाल ट्रॉफी जीत ली।प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसके पूर्व खेले गए प्रतियोगिता के प्रथम सेमीफाइनल मैच में बांदा हॉस्टल ने साई सुल्तानपुर की टीम को 25-20, 23-25 और 25-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में एम्बीशन क्लब रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज ने नवयुवक संघ, जगतपुर की टीम को 25-14 और 25-17 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया था।समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मो.इलियास ने विजेता टीम के खिलाडियों को ट्रॉफी व ग्यारह हजार रुपये की नगद धनराशि तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व सात हजार रुपये की नगद धनराशि प्रदान की। मुख्य अतिथि ने डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला, टाउन स्पोर्ट्स क्लब फूलपुर के अध्यक्ष व पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच बी.एल.यादव, अध्यक्ष प्रभात राय व रेलवे के पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी मो.यूनुस को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।टाउन स्पोर्ट्स क्लब फूलपुर के अध्यक्ष व पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच बी.एल.यादव ने करन (साई सुल्तानपुर) को बेस्ट सेटर, उज्वल (पुलिस लाइन) को बेस्ट ब्लॉकर, शाबाद (साई सुल्तानपुर) को बेस्ट लीब्रो व विवेक (बांदा हॉस्टल) को बेस्ट अटैकर के अवार्ड से सम्मानित किया। आयोजन सचिव अब्दुल अहर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट की और प्रतियोगिता में पधारें सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, निर्णायकों व व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया।