कड़ी सुरक्षा के बीच 26 केंद्रों पर शुरू हुई यूपीपीएससी परीक्षा

-पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन ने किये व्यापक इंतजाम

उन्नाव। उन्नाव में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज के तहत समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा आज रविवार को 26 केन्द्रों पर प्रथम पाली मे प्रातः 9:30 बजे से शुरू हुई । सभी केन्द्रों पर दो पालियों में प्रातः 9:30 बजे से 11:30 तक एवं 2:30 से 3 बजे तक करीब 10944 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए सम्मिलित होंगे। पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गए है। परीक्षा को सकुशल कराने के लिए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 26 स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक केन्द्र पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है।

आरओ और एआरओ परीक्षा के लिए जिले मे अटल बिहारी इंकों, ब्रिलियंट एकेडमी इंकों, माउंट लिट्रा, न्यू ईरा, जीजीआईसी उन्नाव, जीआईसी उन्नाव, सरस्वती विद्या मंदिर इंकों, जीनत इंकों, सेंट ज्यूड्स, एसवीएम इंकों, श्री जगन्नाथ मेमोरियल, मैचलेस इंकों, अंबिका प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल शुक्लागंज, डीएसएन पीजी कॉलेज ब्लॉक ए, ब्लाक बी, कुंवर महेश सिंह जगरूप सिंह, चौधरी खजान सिंह, महात्मा गांधी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, चन्द्रशेखर आजाद डिग्री कॉलेज, सनडीसन, आरकेडी इंकों, महर्षि दयानंद सरस्वती, बेनहर, सरस्वती विद्या मंदिर को केन्द्र बनाया गया। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी मे परीक्षा शुरू है।

Related Articles

Back to top button