ब्लाक प्रमुख ने फाइलेरिया कैंप का किया शुभारंभ

पीलीभीत। न्यूरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया बीमारी की रोकथाम के लिए शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की देखरेख में एक फाइलेरिया कैंप का आयोजन किया गया
कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा ने फीता काट कर किया ब्लाक प्रमुख सभ्यता वर्मा ने बताया कि तेजी से फैलने वाली बीमारी फाइलेरिया बहुत ही खतरनाक बीमारी होती है। जिस व्यक्ति को यह बीमारी हो जाती है। उसके शरीर का वह अंग बहुत ही बड़ा हो जाता है l संक्रमण की चपेट में आने से पूर्व ही दवा का इस्तेमाल करें जिससे रोग से बचा जा सके। फाइलेरिया से बचाव के लिए कैंप में मिलने वाली निशुल्क दवा की एक खुराक अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।कैंप में पहुंचे मरीजों को चिकित्सक ने फाइलेरिया के लक्षण एवं बचाव संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर एमओआईसी डॉक्टर सहीश पाल सिंह,प्राची अग्रवाल ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, मोहम्मद मजहर वीसीपीएम, सुधांशु गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button