महोली (सीतापुर)| समाजवादी समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी जोनल इंचार्ज,ब्लॉक अध्यक्षों,सेक्टर पर्यवेक्षक व बूथ प्रभारी का कार्यकर्ता सम्मेलन दर्शनीय रिसोर्ट निकट तहसील महोली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयशंकर पाण्डेय पूर्वमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रदेश महासचिव सामाजवादी पार्टी ने मौजूदा केंद्र व राज्य सरकार को भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी, महंगाई, काला धन वापसी,आदि मुद्दों पर घेरते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने आनंद भदौरिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया है सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कमेटी गठित करें तथा स्वयं आनंद भदौरिया बनाकर चुनाव लड़े।
सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन किया तथा चुनाव में कार्य हेतु सभी आए हुए पदाधिकारी सहित मंच पर उपस्थित नेताओं को शपथ दिलाई ।आनंद भदौरिया ने सभी कार्यकर्ताओं को तन, मन, धन से जुट कर आने वाला लोकसभा चुनाव में दौरान धौरहरा लोकसभा सीट जीतकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने अपने गवई अंदाज में सभी कार्यकर्ताओं को विपक्षी पार्टियों के मायावी रूप को समझ कर सतर्कता से काम करने की बात कहते हुए भाजपा के छल कपट को समझ कर चुनाव की रणनीति बनाने की बात कहते हुए मौजूदा सरकार व जन प्रतिनिधियों को विकास के मुद्दे पर घेरा। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद शशांक यादव पूर्व एमएलसी, सुनील भार्गव( लाला) विधायक कस्ता व दिनेश गुप्ता टीटू (पूर्व अध्यक्ष )नगर पंचायत महोली ने भी वोटर लिस्ट की बारीकियां पर जोर देकर जन-जन से संपर्क तथा गांव में प्रवास पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रामहेत भारतीय (पूर्व मंत्री)ने संविधान को बदलने का खतरा बताते हुए दलित, पिछड़ों ,शोषित, वंचित लोगों को अपने अधिकारों को बचाने के लिए एक जुट होकर आनंद भदौरिया को जिताने की अपील करते हुए चुनाव की तैयारियो पर जोर दिया तथा कार्यकर्ताओं में जोश पैदा किया और कहा कि इस बार का चुनाव संविधान व देश बचाओ चुनाव होगा।
बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन स्वयं सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश शुक्ला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र महोली द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अविनाश मिश्रा गुड्डू (जिला अध्यक्ष) सामाजवादी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सीतापुर, कपिल मिश्रा (सभासद /नगर अध्यक्ष) समाजवादी पार्टी महोली, हर्षित गुप्ता, इरफान खान आदि तमाम पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।