बेखौफ बदमाशों ने सरेराह घटना को दिया अंजाम
त्रिलोकपुर
बैंक से तीन लाख रुपया निकाल कर घर जा रहे एक रिटायर्ड शिक्षक से गाँव किनारे बदमाशो ने पैसा छीन कर फरार हो गये। दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया पुलिस ने मौके पर पहुच कर मामले की जांच पड़ताल की है। पीड़ित ने थाने पहुच कर तहरीर दी है।
यह घटना थाना जहांगीराबाद के भयारा गांव के पास की है। इसी थाना के नूरीपुर निवासी रिटायर्ड शिक्षक मनीराम रावत के मुताबिक वह अपने पुत्र धर्मेन्द्र लाला के साथ खेत मे कृषि कार्य करवा रहे थे। दोपहर के समय 3 अज्ञात लोग खेत पहुच कर वृद्ध किसान से कहा हम लोग खेत मे खम्बा गाड़ कर कटीला तार बांधने का आर्य करते है। आपके ढाई बीघा खेत मे 7 लाख 19 हजार 17 रुपया टोटल पैसा खर्च होगा। किसान के मुताबिक बदमाशो ने अपनी बातों के जाल में फंसा लिया वह समझ नही पाए बताया कि बदमाशों ने 30 मिनट के दौरान न जाने क्या कर दिया कि वह जो कहते वही सच लगता रहा । बताया कि दो लोग खेत मे रुक गए और 1 आदमी साथ साथ लगा रहा पीड़ित ने बताया की घर जाकर पास बुक लिया और बैंक जाकर 3 लाख रुपया निकाल कर घर की तरफ चल दिये भयारा गांव निकल कर एक बाग के पास मोड़ पर साथ साथ चल रहे बदमास ने रोक लिया और धमकी देकर पैसा ले लिया । घटना के बाद खेत से दोनों लोग भी फरार हो गए । शिक्षक किसान के शोर मचाने पर दौड़े लोगो ने पुलिस को खबर दी । इस बाबत बैंक मैनेजर ने बताया कि ग्राहक मनीराम ने अपने खाते से 3 लाख रुपया निकाला है उनके साथ 1 व्यक्ति था जो हेलमेड लगाए था। हल्का दरोगा अब्दुल खान ने बताया लूट की तहरीर मिली है वृद्ध शिक्षक अभी स्पस्ट कुछ बता नही पा रहे है। बयान बदल रहे है। इस बाबत थानाध्यक्ष अजीत विद्यार्थी ने बताया कि लूट की घटना नही टप्पेबाजी हुई है जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।