बलिया। बैरिया पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर कुँवर कटरा में स्थापित सरकारी देशी शराब की दुकान का बुधवार की रात ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने पांच पेटी शराब और 10 हजार रुपए नकद पर हाथ साफ कर दिया। पकड़े न जाय, इसके लिए चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हाड डिस्क खोलकर साथ लेते गए। सेल्समैन मनोज व हरेन्द्र सिंह ने बताया कि रात को 10 बजे दुकान बंद कर कमरे में सोने चले गए। सुबह आकर देखा तो दुकान और कैसबाक्स का ताला टूटा हुआ है। वहीं 10 हजार रुपए और पांच पेटी शराब गायब है। घटना की लिखित सूचना बैरिया पुलिस को दे दी गयी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Articles
बाणसागर बांध से छोड़ा गया चार हजार क्यूसेक पानी, सोननदी के तटवर्ती क्षेत्र में अलर्ट जारी
September 18, 2024
जालना जिले में मराठा आरक्षण आंदोलन हिंसक हुआ
September 2, 2023