हमीरपुर : आईजीआरएस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण करने में एक बार फिर से हमीरपुर पुलिस ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिस पर एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने पूरी टीम को बधाई दी है। इसके साथ ही जिले के 12 थाने भी प्रथम स्थान पर रहे हैं। दो की रैंक कम होने के कारण उन्हें दूसरा स्थान मिला।
पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने बताया कि जनवरी माह में हमीरपुर पुलिस ने शिकायत निस्तारण में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा की गई रैकिंग में जिले की टीम ने 115 में 115 अंक पाकर यह कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में भी हमीरपुर की टीम प्रथम रैंक पर आई थी और वर्ष 2024 के जनवरी माह में भी टीम ने अपना परचम लहराते हुए पूरे प्रदेश में शिकायत निस्तारण के मामले में प्रथम स्थान पाया है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 12 थाने शिकायत निस्तारण में 90 में 90 अंक पाए हैं। वहीं बिवांर ने 89 व जरिया थाने ने 88 अंक पाए हैं। इस कामयाबी पर उन्होंने शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात कंप्यूटर आपरेटर सुनैना गौतम, संजीव यादव, अंकित व महिला कांस्टेबल अपेक्षा को बधाई दी।