कूटरचित दस्तावेजों के जरिए करोड़ों की जमीन हड़पने की साजिश आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

जौनपुर| मडियाह नगर पंचायत क़े गंज पश्चिमी मोहल्ले में स्थित बेश कीमती जमीन को फर्जी दस्तावेजों के सहारे हड़पने का कुत्सित प्रयास कर रहे पांच लोगों पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।
घटना के संबंध में संजीव कुमार पुत्र कमला प्रसाद निवासी लखीमपुर वाराणसी ने थाना कोतवाली मड़ियाहूँ में तहरीर देकर बताया कि जीजा शिवनारायण जायसवाल पुत्र हरिहर प्रसाद निवासी गंज मड़ियाहूं द्वारा अपनी जमीन व संपत्ति की देखभाल करने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी दी गई है। शिवनारायण जायसवाल का गंज मोहल्ले में ही आराजी नंबर 683/1 भूखंड स्थित है।
जिसका नगर पंचायत मड़ियाहूँ द्वारा भू मानचित्र, पेयजल संयोजन व भवन मानचित्र गृह कर पंजिका उक्त शिवनारायण के नाम से जारी किया है। उक्त भूखंड को हड़पने के लिए गंज मोहल्ला निवासी संजय जायसवाल पुत्र भीखू जायसवाल व भीखू जायसवाल पुत्र पवारू जायसवाल ने कूट रचना व खडयंत्र करते हुए 26 नवंबर 2022 को 1 फर्जी दान पत्र संजय कुमार जायसवाल के पक्ष में कराया ।इतना ही नहीं उक्त लोगों द्वारा नगर पंचायत का एक फर्जी आदेश बनवाया की शिवनारायण के नाम से पूर्व में जारी मानचित्र पेयजल संयोजन व गृह कर को नगर पंचायत मड़ियाहूँ द्वारा निरस्त कर दिया गया है।प्रार्थी द्वारा आरटीआई के माध्यम से मामले की जांच की गई तो पता चला कि नगर पंचायत द्वारा जारी मानचित्र शिवनारायण के नाम से ही है।

Related Articles

Back to top button