Pakistan Election 2024: आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहे पाकिस्तान के लिए आज यानी गुरुवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. पाकिस्तान की जनता आज केंद्रीय और प्रांतीय सरकारों के चुनाव के लिए मतदान कर रही है. पाकिस्तान का ये चुनाव कई विवादों के लिए सुर्खियों में रहा है. ऐसा ही एक विवाद चुनाव चिन्ह को लेकर भी हुआ, जब चुनाव आयोग ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का चुनाव चिन्ह बल्ला (Bat) ही खारिज कर दिया. अब इमरान की पार्टी के नेता निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं और उन्हें मिलने वाले चुनाव चिन्हों को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है.
किसी को बैंगन तो किसी को मगरमच्छ का चुनाव चिन्ह
दरअसल पाकिस्तान में चुनावों के लिए जो चिन्ह उम्मीदवारों को दिए हैं, वो काफी रोचक हैं. राजनीतिक दलों को 150 चुनाव चिन्ह दिए गए हैं तो अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों को 174 चुनाव चिन्ह बांटे गए हैं. इनमें गधा गाड़ी (Donkey cart), प्रेस करने वाला बोर्ड, कटोरी, चिकन, बैंगन, जूता, वॉश बेसिन, नेल कटर, मोबाइल फोन चार्जर, सिम कार्ड, पेच, चम्मच, तवा गुब्बारे, घंटी, साइकिल, दूरबीन, बाल्टी, बल्ब, तितली, ऊंट, तोप, कुर्सी, दीया, मगरमच्छ, हाथी, पंखा, मछली, फव्वारा, दरवाजा, गुलेल, प्रेस, जीप, झाड़ू, चाभी, सीढ़ी, कप, बंदूक, अंगूठी, ऑटोरिक्शा, हेलमेट, स्ट्रीट लाइट, तलवार, ट्रैक्टर, टायर, भी चुनाव चिन्ह के तौर पर बांटे गए हैं.