पटना। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को वित्त विभाग के मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वरीय अधिकारियों के साथ बैठक-संवाद कर वे विभागीय कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। नए वित्तीय वर्ष के बजट पर उनका विशेष फोकस रहा। जनता के साथ राजकोष के अनुकूल बजट को उन्होंने अभी प्राथमिकता का काम बताया और संबंधित अधिकारियों को यथोचित निर्देश दिया।
2.61 लाख करोड़ रुपये का बजट
सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य का अपना राजस्व कैसे बढ़े, इसके लिए विशेष रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष का बजट 2.61 लाख करोड़ का है। बजट में राज्य की हिस्सेदारी कम है।
गरीब कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा
केंद्रीय करों से राज्य को मिलने वाली राशि पर निर्भरता अधिक है। गरीब कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारना सरकार की प्राथमिकता में है। अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की तैयारी भी पूरी है। बजट में समाज के सभी वर्गों के कल्याण व हित का ध्यान रखा जाएगा। भविष्य में वित्त विभाग बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए काम करेगा। उल्लेखनीय है कि सम्राट को वित्त सहित अभी दस विभागों का दायित्व मिला हुआ है।