बलिया। नगरा थाना के इंदौली मलकौली गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट में मां-बेटी समेत तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घायलों में हसीबुन खातून एवं जहाना खातून मां बेटी एवं सुभान अहमद शामिल हैं। जिन्हें उपचार के लिए नगरा पीएचसी में भर्ती कराया गया। सुभान अहमद को सर में गंभीर चोटें लगी है। जबकि जहाना खातून को हाथ में चोट लगी है। जिन्हें चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना रविवार शाम की है। मामले में घायल हसीबुन खातून की पति रईस अहमद के लिखित तहरीर पर नगरा पुलिस ने सोमवार को रुखशाना खातून, रुखसार खातून, जावेद अहमद और सलीम अहमद सभी ग्राम इंदौली मलकौली निवासी समेत चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज का लिया और जांच शुरु कर दिया। लेकिन पुलिसिया कार्रवाई से नाराज घायलों ने मंगलवार को मामले में बलिया एसपी से मिलकर शिकायत की। मंगलवार को पीड़ित रईस अहमद ने बताया कि बिना किसी कारण ही उसके पटिदार घर पर पहुंचकर गाली देने लगे और मना करने पर लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए।