कथा सुनने से पापो का होता विनाश

बदायूं । बिल्सी तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग में प्राथमिक स्कूल के निकट चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन गोवर्धन धाम से पधारे कथावाचक शिशुपाल ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।
उन्होंने कहा जिस स्थान पर कथा होती है वहां भगवान विराजमान होते हैं। भगवान नाम के जाप से सारे विपत्ति नाश हो जाती हैं। इस जगत में भगवत कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं है। मनुष्य को समाज में अच्छे काम करना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि कर्म ही प्रधान है, बिना कर्म के कुछ भी संभव नहीं होता है, जो मनुष्य अच्छा व सत्कर्म करता है उसे अच्छा फल मिलता है। बुरे कर्म करने वाले को हमेशा बुरा फल मिलता है। कहा कि भागवत कथा एक ऐसा अमृत है कि इसका जितना भी पान किया जाए आत्मा तृप्त नहीं होती है। इस मौके पर दरियाब सिंह, रवि शंकर, सुभाष चंद्र, सत्यपाल सिंह, नीरज कुमार, गुड्डू, रमन पाल, राकेश कुमार, मंयक बाबू आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button