जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। रंधावा ने नागौर में एक कार्यक्रम में कहा कि भारत रत्न तो मृत व्यक्ति को दिया जाता है, फिर आडवाणी को क्यों दिया जा रहा है।
रंधावा के बयान पर भाजपा के नेताओं ने आपत्ति जताई
रंधावा के बयान पर भाजपा ने आपत्ति जताई है। रंधावा द्वारा नागौर में दिए गए बयान का वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ । इसमें रंधावा कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि इतना ही राम मंदिर का था, तो आडवाणी को वहां लेकर जाते। उन्होंने रथयात्रा निकाली थी। रंधावा के बयान पर भाजपा के नेताओं ने आपत्ति जताई है ।
भाजपा ने रंधावा को अल्पज्ञानी बताया
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए खुद को ही भारत रत्न से सम्मानित करने का जो अनूठा कीर्तिमान रचा था, उस समय दोनों जीवित थे। उन्होंने रंधावा को अल्पज्ञानी बताया। भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर ने निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने भाषा की मर्यादा भी खो दी है। इस कारण ही कांग्रेस की हालत खराब हो रही है ।