नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने लोगों की आम जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। ओपन एआई द्वारा विकसित नेचुरल लैंगुएज प्रोसेसिंग मॉडल ‘चैट जीपीटी; (Chat GPT) की वजह से लोग जटिल से जटिल प्रश्नों का सवाल आसानी से ढूंढ पा रहे हैं।
हालांकि, किसी ने सोचा नहीं होगा कि इल एआई टूल की वजह से कोई कोई परफेक्ट लाइफ पार्टनर भी ढूंढ सकता है, लेकिन यह बात सच है। दरअसल, रूस में एक सॉफ्टवेयर डेवलपर, अलेक्जेंडर जदान ने दावा किया कि उसने अपनी पत्नी से मिलने के लिए एआई का इस्तेमाल किया था।
रूसी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती (RIA Novosti) के अनुसार, अलेक्जेंडर जदान ने ‘टिंडर’ (Tinder) पर मैच फिल्टर करने के लिए चैटजीपीटी और दूसरे एआई बोट्स का सहारा लिया था।
चैटजीपीटी ने जदान को दिए कई टिप्स
टिंडर (Tinder) पर उनकी मुलाकात करीना नाम की महिला से हुई। करीना से बातचीत के लिए एआई ने अलेक्जेंडर जदान की मदद की। चैटजीपीटी ने जानकारी दी कि करीना को डेट पर कहां ले जाना है से लेकर जब जदान को करीना को खुश करने की जरूरत हो तो क्या कहना है। एआई बॉट ने उसके रिश्ते के हर कदम पर जदान का मार्गदर्शन किया।
शादी के बंधन में बंधे जदान और करीना
अलेक्जेंडर जदान ने बताया कि साल 2023 के आखिर में उसने करीना को प्रपोज किया। चैट बॉट ने जदान को बताया था कि करीना के साथ उनका रिश्ता संतुलित और मजबूत है। हालांकि, जब ये बात करीना को पता चला कि जदान ने एआई की मदद से उसके साथ बातचीत की तो उससे उन्हें कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। जदान और करीन शादी के बंधन में बंध चुके हैं और एक परफेक्ट मैच बन चुके हैं।