हमीरपुर : रविवार को मौसम के अचानक पलटी मारने के साथ सुबह से बूंदाबांदी होने से किसान सहम गया है। पिछले एक माह से पड़ रहे कोहरे में खराब हुई मटर, मसूर, चना, सरसों की फसलें बारिश के बाद जमीदोंज होने की आशंका बन गई है।
रविवार को भोर होते ही आसमान में घने बादलों का डेरा जमा हुआ था। आसमान की रंगत देखकर किसानों के चेहरे की रंगत गायब हो गई है। किसान परशुराम, उदयभान, सुरेश, इंद्रपाल सिंह, रामस्वरूप, वरदानी सविता आदि ने बताया कि अगर बारिश होती है तो गेहूं की फसल को छोड़कर सभी फसलों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसानों ने बताया कि पिछले एक माह से पड़ रहे कोहरे के कारण मटर,मसूर, चना, सरसों आदि की फसलों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। अगर बारिश होती है तो इन फसलों में किसानों को बड़ा नुकसान होगा और लागत मूल्य निकलना मुश्किल हो सकता है। प्रगतिशील कृषक रामसनेही साहू के अनुसार बारिश गेहूं के अलावा अन्य सभी फसलों के लिए नुकसानदायक हो सकती है। मटर, मसूर, सरसों की फसलें पकने की कगार पर हैं। पानी इनके लिए घातक बन सकता।