हमीरपुर : राठ कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कुत्ते व बंदरों का आतंक बना हुआ है। जिससे प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक लोग उनका शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार को 20 लोगों पर हमला कर दिया है। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।
शनिवार को कुर्रा गांव निवासी कल्लू, वर्षा, सिकरौधा गांव निवासी योगेंद्र, धनौरी निवासी राजबहादुर, इटायल गांव निवासी हितेश, करगवां गांव निवासी मुमताज और राठ कस्बा निवासी छत्रपाल, अंश, लता, अमरुद्दीन, मूलचंद सहित 20 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। तीन दिन में 50 से अधिक लोगों को आवारा कुत्ते अपना शिकार बन चुके हैं। जख्मी लोगों ने सीएचसी में रेबीज के इंजेक्शन लगवाएं। इसी तरह कस्बे में बंदरों का आतंक बढ़ चुका है। पठानपुरा मोहल्ला के अभिषेक छत पर पढ़ाई कर रहा था। तभी कटखने बंदर ने उसे काट कर घायल कर दिया। कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला सहित कई मोहल्ले में बंदर आतंक फैलाए हुए हैं। जिनके डर से लोग छतों पर जाने से घबराने लगे हैं। नगर पालिका ईओ राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि टेंडर निकाला था लेकिन किसी ने डाला नहीं है। बंदर और कुत्ते के पकड़वाने के टेंडर फिर से निकाले जाएंगे।