जनपद के मुख्यालय पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी एम एन एन एस एप्प पर नहीं कर रहे निगरानी।
सीतापुर। विकास खण्ड परसेंडी क्षेत्र की ग्राम पंचायत इमलिया में चल चल रहे मनरेगा कार्य में तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक ,प्रधान व सचिव की मिलीभगत से अधिक श्रमिक की हाजिरी लगा कर कम श्रमिको से काम करा कर घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है।
ग्राम पंचायत इमलिया में चल रहे नरेगा कार्य ग्राम इमलिया में तकिया तालाब की खुदाई के कार्य में भी श्रमिक उपस्थिति नही पाए गए इस कार्य में मास्टर रोल संख्या(16495,16496,16497,16498,16499,16500,16501,16502) पर 70 से अधिक श्रमिको की उपस्थिति दर्ज की गई है लेकिन मौके पर आधे से भी कम श्रमिक कार्य करते देखे जा सकते है दिनांक 01/02/2024 को उक्त ग्राम पंचायत में कार्य कराया गया जिसका शासन देश के पत्रांक संख्या 737/2023- 24 में दिए गए आदेशों के मुताबिक एम एन एन एस एप पर फोटो अपलोड की गई लेकिन अपलोड की गई फोटो में जिम्मेदारों ने झोल किया जिसको एप के माध्यम से साफ तौर पर देखा जा सकता है की किस तरह जिम्मेदार शासन की आंखों में धूल झोंक रहे है, नियमानुसार श्रमिको की फोटो व उपस्थिति को दिन में दो बार अपलोड करना होता है और पहली अपलोडिंग सुबह 8 बजे से 12 बजे के मध्य करना आवश्यक है लेकिन रोजगार सेवक प्रतिदिन अपलोडिंग शाम 5 बजे के बाद करते है जिससे की वह किसी उच्चाधिकारी की पकड़ में न आए।
बताते चले कि
जारी पत्रांक संख्या 737/2023-24 के माध्यम से आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुए जनपद के सभी खंड विकास व कार्यक्रम अधिकारी को पत्र जारी कर आदेश दिया था की मनरेगा में कार्य कर रहे श्रमिकों की उपस्थिति एन०एम०एम०एस० एप पर ऑनलाइन दर्ज की जाएगी व मौके की फोटो अपलोड की जाएगी, व अधिकारियों को निगरानी में ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे मनरेगा कार्यों में श्रमिको की उपस्थिति रोजगार सेवकों के द्वारा दिन में दो बार दर्ज की जाएगी। जिससे की हो रहे कार्यों का वास्तविक निरीक्षण ऑनलाइन किया जा सके।
लेकिन जिमेदारो के द्वारा मनमाने तरीके से कार्य कराया जा रहा है, व रोजगार सेवक घर बैठकर ही घर बैठे श्रमिको को हाजिरी लगाने का काम कर रहे है । जोकि मनरेगा योजना में श्रमिक हाजिरी घोटाले के संकेत दे रही है|