निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ
भारतीय रिज़र्व बैंक देश की जनता के बीच विभिन्न विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए वित्तीय साक्षारता से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। इसी क्रम में प्रगति ईवेंट द्वारा आशियाना में कांशीराम सांस्कृतिक स्थल में आयोजित भारत हस्तशिल्प महोत्सव 2024 में भारतीय रिज़र्व बैंक लखनऊ कार्यालय ने वित्तीय शिक्षा के प्रचार – प्रसार के लिए एक पविलियन लगाया है।
पविलियन का उद्देश्य आम जनता को डिजिटल बैंकिंग , केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा , साइवर फ़ौड से बचाव के तरीके व अन्य वित्तीय जानकारी देना है। पविलियन में आगंतुकों को बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही डिजिटल वित्तीय सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है । डिजिटल सेवाएं सुविधाजनक और सुरक्षित हैं परन्तु उनका प्रयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए जिससे किसी तरह की धोखधड़ी और पैसों का नुक़सान न हो। खाताधारकों को सावधान करते हुए एटीएम कार्ड में उल्लिखित गोपनीय सूचनाएं , ओटीपी, पासवर्ड आदि किसी को साझा न करने की सलाह दी जा रही है। वित्तीय सेवाओं का दुरपयोग खाता धारकों की सावधानी से रोका जा सकता है। इसके अतिरिक्त , आगंतुकों को सामान्य बैंकिंग से संबंधित जानकारी , भारतीय रिजर्व बैंक की कार्यप्रणाली , नोट रिफंड रुल तथा शिकायत निवारण प्रणाली के संबंध में जानकारी साझा की जा रही है। महोत्सव में आम जनता की जागरूकता के लिए आगंतुकों को वित्तीय साक्षरता से संबंधित बुकलेट यथा वित्तीय जागरूकता संदेश सावधान रहें , जागरूक बनें,वित्तीय जालसाजों की कार्यप्रणाली पर पुस्तिका वरिष्ठ नागरिकों के लिए वित्तीय साक्षारता,स्वयं सहायता समूह के लिए वित्तीय साक्षारता,अपनी मुद्रा को जानिए वितरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पवेलियन में सिक्कों एवं नए नोटों का विनिमय भी किया जा रहा है।आगंतुकों द्वारा इस इवेंट को बहुत उपयोगी बताते हुए वित्तीय जानकारी ली जा रही है ।