घने कोहरे के बीच टकराए पांच वाहन, कानपुर सागर हाईवे पर लगा जाम

हमीरपुर : कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को तड़के कोहरे की वजह से कुछ ही समय में पांच अलग-अलग वाहनों की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक का चालक घायल हुआ है। जबकि अन्य वाहनों में सवार लोग बाल-बाल बच गए। हादसे की वजह से हाईवे पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बहाल कराया।
तड़के चार बजे के आसपास घने कोहरे के बीच कबरई से गिट्टी लेकर कानपुर की ओर जा रहे ट्रक की इंगोहटा गांव के पास सामने से आ रहे खाली ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में गिट्टी लोड ट्रक का चालक नेकचंद्र उर्फ नेके निवासी मौदहा घायल हो गया। इस हादसे की वजह से जाम लग गया। जाम की आपाधापी में एक ट्रैक्टर और ट्रक की और टक्कर हो गई। ट्रैक्टर चालक जाम में किसी तरह से ट्रैक्टर निकालने की कोशिश कर रहा था। ट्रक की टक्कर लगने से ट्रैक्टर खेतों में जा घुसा। ट्रैक्टर को टक्कर मारने वाले ट्रक के पीछे से एक अन्य ट्रक और आकर टकरा गया। एक ही घंटे के अंदर एक ही स्थान पर पांच अलग-अलग वाहनों के टकराने की वजह से काफी देर तक हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात को बहाल कराया।

Related Articles

Back to top button