नई दिल्ली। जेईई मेन दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आज, 2 फरवरी, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर लिंक एक्टिव किया जाएगा। इसके बाद ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम- मेन अप्रैल सत्र में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राएं पोर्टल पर जाकर एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर सकेंगे।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन अप्रैल सेशन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2024 है। निर्धारित तिथि बीतने के बाद लिंक को पोर्टल से हटा दिया जाएगा। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप मार्च के अंतिम सप्ताह में रिलीज होगी। जेईई मेन 2024 दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। परीक्षा 1 से 15 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएगी।
जेईई मेन सेशन 2 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद,होमपेज पर, जेईई (मेन) 2024 लॉगिन करने के लिए दिए गए क्लिक करें। अब एक नई विंडो दिखाई देगी, अगर आप नए यूजर हैं हैं तो खुद को पंजीकृत करें, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। अब अप्रैल सत्र के लिए जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद, पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।
इस तारीख को घोषित होंगे पहले सत्र के नतीजे
जेईई मेन पहले सेशन के नतीजे 12 फरवरी, 2024 को जारी किए जाएंगे। परिणाम से पहले आंसर-की रिलीज होनी है, जो कि जल्द ही जारी हो सकती है।