नई दिल्ली। एसएससी सेलेक्शन पोस्ट भर्ती परीक्षा में तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। केंद्र सरकार के तमाम विभागों और संगठनों में 10वीं, 12वीं और स्नातक योग्यता वाले हजारों पदों पर सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग आयोग द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली परीक्षा “एसएससी सेलेक्शन पोस्ट” के फेज 12 की अधिसूचना विलंबित हो गई है। बता दें आयोग के निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 परीक्षा के लिए अधिसूचना बृहस्पतिवार, 1 फरवरी को जारी होनी थी।
आयोग आज कर सकता है जारी ssc.nic.in पर
हालांकि, ऐसे में जबकि एसएससी द्वारा सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 के लिए अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई, माना जा रहा है कि आयोग द्वारा आज यानी शुक्रवार, 2 फरवरी 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस परीक्षा अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को समय-समय पर इस वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।
अधिसूचना जारी होते ही शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 भर्ती परीक्षा के लिए एसएससी द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव लिंक से पहले पंजीकरण करने के बाद और आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। एसएससी के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2024 निर्धारित है।