युवाओं को मिलेगा निश्शुल्क सैन्य प्रशिक्षण, ऐसे करे अप्लाई, यहाँ पढ़े पूरी खबर…

रायपुर। अग्निवीर के माध्यम से सेना में भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से विभिन्न संस्थाओं में मार्गदर्शन शिविर लगाया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में युवाओं को निश्शुल्क सैन्य प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

इन पदों पर की जाएगी भर्ती
पूर्व सैनिकों द्वारा रायपुर के कमल विहार सेक्टर 13, अभनपुर, तिल्दा, भाटापारा, कोडागांव, कांकेर, जगदलपुर और सरगुजा में निश्शुल्क सैन्य प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जा रहा है। पूर्व सैनिक योगेश साहू ने बताया कि आठ फरवरी से इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की जा सकती है। आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च तक चलेगी। जिसमें जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेड्समैन, नर्सिंग असिस्टेंट व अन्य पदों पर युवक और युवतियों की भर्ती की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन करने अपील की
ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल-मई के महीने में होने की संभावना है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल (डा) हरेंद्र त्रिपाठी ने अधिक से अधिक युवक एवं युवतियां भर्ती हो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button