शराब दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश, तीन को किया पुलिस ने गिरफ्तार

हमीरपुर : शराब की दुकान से तीन दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रात्रि गश्त के समय कार में बैठे तीन युवकों को गिरफ्तार कर हजारों रुपये नकद, तमंचा-कारतूस, मोबाइल फोन के अलावा ताला तोड़ने के उपकरण बरामद किए हैं। तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। वहीं सीओ ने श्रेयस त्रिपाठी ने कस्बे में हुई छह दुकानों के चोरी के पर्दाफाश किए जाने का आश्वासन दिया है।
थाने के महेरा गांव में संचालित शराब की दुकान के दरवाजा चोरों ने 29 जनवरी का रात तोड़ा था। इसके बाद गुल्लक में रखे करीब ढाई लाख रुपये ले गए थे। दूसरे दिन बुधवार की सुबह सेल्समैन ने ताला टूटा देखा और दुकान के मालिक को जानकारी दी थी। दुकान मालिक ने अज्ञात व सेल्समैन के खिलाफ लाखों रुपये की चोरी कर लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस चोरों की तलाश के किए जाने में लगी रही। इधर, गुरुवार की सुबह महेरा मोड में स्थित पुलिया के पास बिना नंबर प्लेट की कार में सवार तीन युवकों को पुलिस में तलाशी के लिए रोका। पूछताछ के दौरान कार सवार तीन युवकों में थाना चिकासी के बरौली खरका गांव का आकाश पुत्र हरि सिंह, थाना राठ के दीवानपुरा मोहाल का शानू खान पुत्र इसरार, महेरा गांव का अवधेश पुत्र हरि सिंह राजपूत से कड़ाई से पूछताछ की गई। इस पर आरोपितों ने कबूल किया कि बीती 29 जनवरी को शराब की दुकान में चोरी की वारदात की थी। पुलिस ने तीनों युवकों के पास से 84,845 रुपये, घटना में प्रयोग की गई कार समेत अन्य सामान बरामद किया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शानू एक आपराधिक किस्म का युवक हैं। जिसके खिलाफ राठ व बिंवार थाने में दस आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया कि तीनों को जेल भेज दिया है। इसके अलावा सीओ मौदहा श्रेयश त्रिपाठी ने बताया कि बिंवार के बांधुर रोड में पांच दिन पहले हुई छह दुकानों में चोरी के महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जिसका भी जल्द पर्दाफाश किया जाएग। इसके लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button