नई दिल्ली। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। एग्जाम के पहले दिन यानी कि 01 फरवरी, 2024 को पहली शिफ्ट में बायो और फिलॉसफीविषय की परीक्षा संपन्न कराई गई। यह एग्जाम सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ था, जो कि 12 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हो गया है। वहीं, अब दूसरी पाली में इकोनाॅमिक्स का पेपर कंडक्ट करायाा जाएगा। वहीं, फर्स्ट शिफ्ट के एग्जाम में कई जगहों पर परीक्षार्थियों के एग्जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने की खबरें सामने आई हैं। इसके साथ ही, अब जल्द ही मालूम हो सकेगा कि परीक्षा का स्तर कैसा रहा है।
बता दें कि परीक्षा के दूसरे दिन,12वीं कक्षा के लिए 02 फरवरी, 2024 को गणित और दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस/ फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी।
हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
बिहार बोर्ड ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जरी किया है। इसके तहत, अगर किसी छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की समस्या होती है तो वे समिति के कंट्रोल रूम के 0612-2232257 या 0612-2232227 पर कॉल करके अपनी परेशानी बता सकते हैं।
13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 13 लाख 4 हजार 352 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 677921 छात्र व 6,26,431 छात्राएं शामिल हैं। सभी विषयों में प्रश्नपत्र 10 सेट कोड में उपलब्ध होंगे। परीक्षा के लिए राज्य के 38 जिलों में 1523 केंद्र बनाए गये हैं।
15 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं की परीक्षाएं
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी। इस कक्षा के लिए पहले दिन मदरटंग की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में भी मदरटंग की ही परीक्षा होगी। इसके बाद अगले दिन यानी कि 16 फरवरी, 2024 को मैथ्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी।