देवा बाराबंकी। विकासखंड देवा कि ग्राम पंचायत टिकारापट्टी का निरीक्षण जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार के द्वारा किया गया।
बुधवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने ग्रा पं टिकारापट्टी में स्थित रोग हर्षण श्री हनुमान मन्दिर के साथ आश्रम का भी भ्रमण किया। आश्रम से कुछ दूरी पर स्थित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालय को बन्द पाया गया और केयर टेकर भी अनुपस्थित पाया गया जिसको लेकर जिलाधिकारी के द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने तत्काल सम्बंन्धित सचिव व प्रधान को तलब करते हुए डीपीआरओ एवं एडीओ पंचायत की देख रेख में ताला खुलवाकर सभी कमी दूर कराकर नियमित साफ सफाई का निर्देश दिया। उक्त आदेश का पालन करते हुए सचिव के द्वारा शाम तक साफ सफाई की व्यवस्था ठीक ढंग से कराई गई और उसका फोटो भी संबंधित अधिकारी को भेजा गया। डीपीआरओ रोहित भारती ने समस्त सचिव को आदेश देते हुए कहा कि सभी सचिव अपने क्षेत्र में बने सामुदायिक शौचालय का सत्यापन कर दो दिन के अंदर समस्त व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करें और प्रमाणपत्र सहित दो दिवस में आस्वस्त करें कि भविष्य में ऐसी स्थिति कहीं न उत्पन्न हो जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेंदार होंगें।
उसके बाद डीपीआरओ रोहित भारती ने ग्राम पंचायत मऊजानीपुर में निर्मित हो रहे पंचायत भवन, कायाकल्प प्रा0वि0 ,आंगनवाड़ी केन्द्र का निराक्षण किया फिर मऊजानीपुर अस्थाई गौआश्रय स्थल का निरीक्षण कर सचिव /प्रधान को बैरीकेटिंग /फर्निस तार को और ज्यादा सुरक्षित करने को कहा वहां प्राप्त कमियों को तत्काल दूर कराने का आदेश भी दिया। इस मौके पर एडीओ पंचायत शंभू नाथ पाठक,सचिव आलोक भास्कर सहित ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।