बाराबंकी। विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर कुष्ठ जागरूकता अभियान के क्रम में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के आरसीएच सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नाज़नीन बानो मौजूद रही। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अपर जिला जज नाज़नीन बानो ने कहा कि न्यायिक सेवा के अधिकारी और न्याय विभाग भी कुष्ठ रोग के उन्मूलन में अपना योगदान लगातार दे रहा है, और मेरा सहयोग इस कार्य में हमेशा रहेगा। जिला कुष्ठ अधिकारी डाक्टर आरएस स्वामी ने कुष्ठ रोग के विषय में विस्तृत रूप में जानकारी दी। बताया कि 30 जनवरी से 12 फरवरी तक कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गोष्ठी के समापन पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राजीव सिंह धन्यवाद प्रस्तुत किया। इस मौके पर कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।