बलिया। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में हुए फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद बुधवार को बांसडीह ब्लाक में अपात्र पाए गये 54 लाभार्थियों से उनको दिए गए उपहार वापस कराए गए। इसे लेकर पूरे दिन ब्लाक में हलचल मची रही। जांच के दौरान ब्लाक अंतर्गत कुल 125 चयनित लाभार्थियों में 54 लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं। शेष लाभार्थियों की अभी जांच चल रही है। इसी क्रम में बुधवार को विकास खंड के कर्मचारियों व पुलिस की संयुक्त टीम जिलाधिकारी के निर्देश पर अपात्र लाभार्थियों के घर जाकर उनसे विवाह में मिले उपहारों को वापस कराई। इस दौरान कई लाभार्थियों ने प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने की खबर पाकर स्वयं ही ब्लाक आकर अपना सामान वापस कर दिया। दिन में लाभार्थियों के परिजन उनका सामान ई-रिक्शा पर लादकर ब्लाक में पंहुचाते रहे। जहां ब्लाक के कर्मचारियों द्वारा सूची से मिलान कर उनका सामान वापस लिया गया। इस दौरान ब्लाक का डवाकरा हाल विवाह में जोड़ों को दिए गए उपहारों से पूरी तरह भर गया। कर्मचारियों का कहना था कि एडीओ द्वारा बिना किसी सचिव प्रधान की रिपोर्ट लेकर अपने स्वयं के स्तर से लाभार्थियों का चयन किया गया और जिसके परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री समूहिक विवाह योजना में भ्रष्टाचार हुआ है। फिलहाल इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।