25 जनवरी सामूहिक विवाह फर्जीवाड़ा का है मामला
जांच के बाद नौ लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ था मुकदमा
रेवती, बांसडीह, बेरूवारबारी व मनियर ब्लाक के 568 जोड़ों की हुई थी शादी
रेवती, बांसडीह व बेरूवारबारी में रिकवरी जारी
बलिया। विगत 25 जनवरी को मनियर इंटर कॉलेज में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई 568 शादियों में हुए कथित फर्जीवाड़े की जाँच में आपात्र पाए जाने के बाद एडीओ समाज कल्याण विभाग सहित नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रशासन में हड़कप मचा हुआ है। बुधवार को मनियर ब्लाक के 47 ग्राम पंचायतों के 179 पात्र व अपात्र जोड़ों से गठित टीम द्वारा रिकवरी कर ब्लाक पर रखा गया है। यह सामान अब गठित टीम द्वारा जांच करने के बाद सही पात्रों को दिया जाएगा। जबकि रेवती, बांसडीह व बेरूवारबारी से रिकवरी की कार्रवाई जा रही है।
बता दे कि 25 जनवरी को मनियर इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रेवती, बांसडीह, बेरूवारबारी व मनियर ब्लाक के 568 जोड़ों की शादी समाज कल्याण विभाग द्वारा कराई गई थी। जिसमें व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत व वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। इस मामले में सीडीओ ओजस्वी राज ने मंगलवार को 20 टीमों को गठित कर विभिन्न ब्लॉकों के गांव में जांच के लिए भेजा। जहां लाभार्थियों की जांच की गई। जिनके सत्यापन में आठ लाभार्थी अपात्र पाए गए। इसके बाद मनियर थाने में एडीओ समाज कल्याण विभाग सहित नौ के विरुद्ध संबंधी धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया। बुधवार को मनियर ब्लाक के 47 ग्राम पंचायतों के 179 पात्र व अपात्र जोड़ों से टीम ने सामान रीकवरी कर ब्लाक पर रखा। जिसे सत्यापन के बाद सही पात्रों को बाद में दिया जाएगा। उधर, अन्य ब्लाकों के हर ग्राम पंचायतों पर ब्लाक के कर्मचारी की ड्यूटी लगा दिया गया है। जिनके द्वारा लोगों को सूचना दिया गया कि शादी में मिले सामान को तुरन्त पंचायत भवन पर वापस कर दे, नहीं तो आप के खिलाफ कानुनी कार्रवाई की जायेगी। विभाग की सूचना पर शादी समारोह में शामिल होकर जो कल तक पात्र लाभार्थी थे, वे बुधवार को आपना सामान चिन्हित स्थान पर वापस किया। जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल बना हआ है।
इनसेट…
हम लोगों के घर पर आए थे दलाल
बलिया। सामान वापस करने आई महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि हमारे लड़की की शादी एक वर्ष पूर्व हो चुकी है। वहीं दूसरी महिला ने बताया कि हमारे लड़की की शादी मार्च 2024 है। हम लोगों के पास दलाल आए और कहे कि शादी में मिले रकम का अपने हिस्सेदारी के मुताबिक बंटवारा कर लिया जायेगा। हम लोग नहीं जानते थे कि यह भी स्थिति आएगी। उधर बेरुवारबारी ब्लॉक में भी रिकवरी का कार्य जारी था।
इनसेट..
इन पर है केस दर्ज
मानिकपुर निवासी अर्चना, रंजना यादव, सुमन चौहान तथा सुल्तानपुर निवासी प्रियंका, सोनम राजभर, पूजा, संजू, रमिता के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
…………………….