निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र में 45 वर्षी किसान राजेश की मौत के मामले में दो को पुलिस ने जेल भेज दिया है। राजेश की मौत के बाद उसके पिता ने हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में गैर इरादतन हत्या सामने आई है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जमोलिया गांव निवासी राजेश 45 वर्ष बीते 24 जनवरी को अपने खेत में सुबह पानी लगाने गया था। राजेश अपने खेत के पास सड़क के किनारे खून से लतपथ परिजनों को मिला था जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के पिता ने दिलावर नगर निवासी राहुल सहित पांच अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस मामले की छानबीन कर राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। जिसके बाद करन जो थार गाड़ी में बैठा था उसे भी पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की। घटना के दिन राहुल राज डीसीपी ने भी बयान में कहा था कि राजेश की हत्या नहीं उसकी थार गाड़ी से हादसे में मौत हुई है जांच पड़ताल में भी यही चीज सामने आई। पुलिस ने जांच में हत्या को गैर इरादतन हत्या में तब्दील कर राहुल और करन को जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए दोनो आरोपियों के पास लाइसेंस नहीं है।