डीएम के निर्देश पर बीकेटी में अवैध खनन के खिलाफ चला प्रशासन का हंटर

  • ओवरब्रिज के वर्क आर्डर का बेजा इस्तेमाल कर मुंहमांगे दामों में निजी संस्थानों को बेचीं जा रही थी मिट्टी

बीकेटी तहसील क्षेत्र के शिवपुरी गांव में जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीकेटी के शिवपुरी गांव में अवैध रूप से खनन होने की लगातार सूचना मिल रही थी। शिकायत का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए थे। जांच में दो जगह अवैध खनन होने के सबूत मिले, यहां पर प्रेरणा इंटरप्राइजेज फर्म द्वारा किये जा रहे खनन में से खनन स्थल पर 1768 घन मीटर अवैध खनन पाया गया।अवैध खनन पाये जाने के बाद उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं को झटका दिया है।
बता दें कि बीकेटी थानान्तर्गत शिवपुरी गांव में रिंग रोड पर इंद्रा नगर स्थित निर्माणाधीन ओवरब्रिज के लिए तपेश्वरी पत्नी चंद्रपाल गाटा संख्या 1675 व पुत्ती लाल व नंदराम पुत्र विजई गाटा संख्या 1803 के खेतोँ में प्रेरणा इंटरप्राइजेज फर्म को खनन की अनुज्ञा जारी हुई थी।लेकिन खनन माफिया मिट्टी अपने निर्धारित स्थल पर न जाकर बीकेटी क्षेत्र में ही नवनिर्माणाधीन मकानों इत्यादि में भराव के लिए मंहगे दामों में गिराई जा रही थी।यहां पर नेताओं और पुलिस से साठगांठ की वजह से माफिया द्वारा सरकारी वर्क ऑर्डर पर जमकर अवैध खनन किया गया है। रात होते ही माफिया खनन कर बीकेटी क्षेत्र में ही मिट्टी की बिक्री कर रहे हैं।यहां पर भी तहसील प्रशासन व स्थानीय पुलिस की साठगांठ से मिट्टी की खुलेआम बिक्री हो रही है।अवैध वसूली की वजह से पुलिस भी अवैध खनन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। 
बीकेटी क्षेत्र में इस समय नए मकानों,कालेजों एवं अन्य निजी संस्थानों के निर्माण तेजी से हो रहे हैं इनमें पटाई के लिए उपयोग की जाने वाली पीली मिट्टी कहां से आ रही है। और यह किसकी जमीन से आ रही है क्या पीली मिट्टी जहां से खनन कर लाई जा रही है उसके खनन का वैध परमीशन है।यदि परमिशन है तो इसको खनन का परमीशन कौन दे रहा है। यह सब बातें तहसील क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की चुगली कर रहे हैं।सूत्रों के अनुसार इटौंजा व बीकेटी थाना क्षेत्र के कई गावों में रोजाना पीली मिट्टी का अवैध खनन रात के अंधेरे में जेसीबी व डंपरों से स्थानीय थाना पुलिस व लेखपाल की मिलीभगत से दिन दूनी रात चौगुनी की तर्ज पर खुलेआम फल-फूल रहा है,और इस धंधे में लगे लोग अपने साथ-साथ तहसील एवं पुलिस अफसरों की जेबें भर मालामाल हो रहे है।

जुर्माना तो होता है पर वसूली नहीं

खनन व राजस्व विभाग द्वारा जुर्माना तो डाल दिया जाता है, लेकिन उसे वसूला नहीं जाता है। यही कारण है कि अवैध खनन तेजी से हो रहा है। यहां भी प्रशासन व राजस्व विभाग अपनी कार्रवाई की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजकर इतिश्री कर लेते हैं।जुर्माना वसूल न किये जाने व विभागीय लापरवाही का खनन माफिया पूरा फायदा उठा रहे हैं।इसी के चलते बीकेटी तहसील क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

उपजिलाधिकारी बोले

शिवपुरी गांव में सरकारी कामों के लिए मिट्टी खनन की अनुमति जारी हुई है। अनुज्ञा धारक अपने निर्धारित स्थलों पर मिट्टी नहीं गिरा रहे थे।और सरकारी कामों के लिए खनन की गई मिट्टी की निजी कामों के लिए बिक्री कर रहे थे,जिसकी शिकायत मिली थी।शिकायत की जांच कराई गयी तो,मौके पर दो स्थानों पर प्रेरणा इंटरप्राइजेज फर्म द्वारा किये जा रहे खनन में 1768 घन मीटर अवैध खनन पाया गया।जिसको लेकर खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

सतीश चन्द्र त्रिपाठी
उपजिलाधिकारी,बीकेटी

Related Articles

Back to top button