तिलोई अमेठी। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ब्लाक सिंहपुर की ग्राम पंचायत दांदूपुर में गाटा संख्या 1031 सेमरौता कठौरा सड़क मार्ग पर लेखपाल की सांठगांठ से अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी लिखित शिकायत तिलोई तहसील के नवागत उप जिलाधिकारी से की गई है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दांदूपुर में गाटा संख्या 1031 पर पवन कुमार पुत्र राम केवल निवासी गंगा नगर मजरे दांदूपुर अवैध रूप से पिलर बनाकर भवन निर्माण कार्य कर रहे हैं जिसकी लिखित शिकायत मौजूदा ग्राम प्रधान राम किशोर के द्वारा उपजिलाधिकारी तिलोई अमेठी में सोमवार को की गई थी इसके बावजूद निर्माण कार्य नहीं रुका तो ग्राम प्रधान ने मंगलवार को नवागत उपजिलाधिकारी तिलोई से मिलकर मामले की शिकायत करते हुए अवैध निर्माण कार्य रूकवाने की मांग की उपजिलाधिकारी ने प्रकरण को संज्ञान लेते हुए जांच राजस्व निरीक्षक को सौंप दी है वहीं राजस्व कर्मचारी हल्का लेखपाल मानष शुक्ला पर सांठगांठ कर अवैध निर्माण कार्य कराने का भी आरोप लगाया गया है। नवागत उपजिलाधिकारी ने प्रकरण में जांच पड़ताल कराकर उचित कार्रवाई किए जाने का प्रधान को आश्वासन दिया है। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान राम किशोर ने कहा कि सरकारी अभिलेखों में दर्ज जमीन पर कारवाई के बजाय लेखपाल मानष शुक्ला विपक्षी को बचाने में जुटे हुए हैं। गौरतलब हो कि जैसे ही ग्राम प्रधान ने एसडीएम तिलोई से शिकायत पत्र देकर कारवाई की मांग की तो यह खबर शोषल मीडिया पर जरिए ट्यूटर एक्स पर भी जमकर वायरल हुई मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों ने शिवरतनगंज थाने की पुलिस को मौके पर भेजा जहां मौके पर पहुंचे थाने के उप निरीक्षक शत्रोहन लाल वर्मा ने निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रूकवा दिया है उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले का निराकरण राजस्व विभाग द्वारा नहीं किया जाता तब तक निर्माण कार्य नहीं करेंगे यदि मनमानी हुई तो पुलिस अपना काम करेगी।