हमीरपुर : मौदहा बांध की सुमेरपुर ब्रांच में पिछले डेढ़ माह से पानी न आने से किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है। किसानों का आरोप है कि जब माइनर में पानी छोड़ा जाता है यह बहुत कम क्षमता से छोड़ा जाता है। इससे दिक्कतें होती हैं।
मौदहा बांध की सुमेरपुर ब्रांच की माइनर से ब्लॉक की ग्राम पंचायत बण्डा,मवईजार, चंदौलीजार,विदोखर पुरई, विदोखर मेदनी के साथ शादीपुर मौजा के किसानों को पानी मुहैय्या होता है। बण्डा के किसान संजय सिंह, शंकर लाल यादव, मवईजार के पूर्व प्रधान महेश शिवहरे, श्यामलाल विश्वकर्मा, चंदौलीजार के रामगोपाल, विदोखर के बच्चा परिहार, नीरज, शादीपुर मौजा के किसान ऐनुद्दीन आदि ने बताया कि 15 दिसंबर से माइनर में पानी नहीं आया है। किसानों का आरोप है कि जब भी पानी छोड़ा जाता है। बहुत ही कम क्षमता से छोड़ा जाता है। इससे पानी लगाने में दिक्कत होती है। मौदहा बांध के अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि छानी ब्रांच में पानी चल रहा है। तीन दिन में छानी ब्रांच का रोस्टर पूर्ण होगा। इसके बाद सुमेरपुर ब्रांच को पानी दिया जाएगा।