रामसनेहीघाट बाराबंकी। खुशेहटी ग्राम पंचायत में 14 लाख रुपए की लागत से बना उद्यान पार्क ग्रामीणों की सेहत सुधार रहा है।
विदित हो कि बनीकोडर विकासखंड अंतर्गत खुशेहटी गांव के बाहर मनरेगा के तहत 14 लाख रुपए की लागत से उद्यान पार्क बनाया गया है। पार्क में चारों तरफ बाउंड्री वॉल बनाने के साथ ही किनारे किनारे फलदार पेड़ लगाकर फूल पौधे लगाए गए हैं कई जगहों पर लोगों के बैठने के लिए सीमेंट की बेंच भी लगाई गई है। लगाए गए पेड़ों की सिंचाई के लिए एक बोरिंग करने के साथ ही पेयजल के लिए हैंडपंप भी लगा हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक सुबह शाम लोग पार्क में टहलकर अपनी सेहत बना रहे हैं।