ज़िला अपराध निरोधक कमेटी ने ज़िला कारागार में बंदियों को बांटे फल

बदायूं। गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर जिला कारागार में आयोजित कार्यक्रम में बंदियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। वहीं जिला अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा बदियों को फल वितरित किए गए।
बंदियों ने देशभक्ति गीतों पर जमकर डांस किया एंड एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया।

इस मौके पर जिला अपराध निरोधक कमेटी के सचिव डॉ मनवीर सिंह , सह सचिव जमील खां, मीडिया प्रभारी मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। अनिक के मीडिया प्रभारी एवं शायर शमसुद्दीन शम्स ने 26जनवरी पर नज़्म सुना कर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने सुनाया

ऊंचा तेरा मकाम है छब्बीस जनवरी,
तुझको मेरा सलाम है छब्बीस जनवरी।
तदुप्रांत अपराध निरोधक कमेटी के सचिव डॉ मनवीर सिंह,सहसचिव जमील खां,मीडिया प्रभारी मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स तथा एडवोकेट रोहताश कुमार, एडवोकेट सुभाष चन्द्र शर्मा ने कारागार में निरुद्ध बंदियों को फल वितरित किए।कारागार अधीक्षक डॉ विनय कुमार ने अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर कारागार अधीक्षक डॉ विनय कुमार, जेलर रणंजय सिंह, जिला जेल के डॉक्टर, उप कारापाल आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button