वर्ष 2017 में दो एएसपी की हुई थी तैनाती
उत्तरी व दक्षिणी सर्कल के रूप में तैनात थे एएसपी
नए एएसपी होंगे अनिल कुमार झा
बलिया। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए एक बार फिर जनपद में उत्तर प्रदेश की सरकार ने दो अपर पुलिस अधीक्षकों की तैनाती कर दी है। जिसमें नए अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में अनिल कुमार झा को तैनात किया गया है।जबकि वर्तमान में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर दुर्गा प्रसाद तिवारी तैनात है। इस प्रकार वर्ष 2017 की भांति एक बार फिर जनपद में दो अपर पुलिस अधीक्षक तैनात किए जाएंगे।
आपको बता दें कि वर्ष 2017 में जनपद बलिया में दो अपर पुलिस अधीक्षकों की तैनाती की गई थी। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पहले से ही विजय पाल सिंह तैनात रहे। वहीं दूसरे अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में आईपीएस विक्रांत वीर सिंह को तैनात किया गया था। इस दौरान तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने जिले के छह सर्कल को दो भाग में बांट दिया था। पहला उत्तरी और दूसरा दक्षिणी। उत्तरी सर्कल में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर आईपीएस विक्रांत वीर और दक्षिणी सर्कल में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर विजयपाल सिंह थे। उत्तरी सर्कल में बांसडीह, सिकंदरपुर और रसड़ा को शामिल किया गया था। जबकि दक्षिणी सर्कल में नगर (सिटी), सदर एवं बैरिया को शामिल किया गया था। इस दौरान सीओ सदर के कार्यालय को उत्तरी अपर पुलिस अधीक्षक का कार्यालय बनाया गया था। वहीं सीओ सदर के कार्यालय को सीओ सिटी के बगल के भवन स्थापित किया गया था। उत्तरी सर्कल के अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात आईपीएस विक्रांत वीर तीन माह तक बलिया में तैनात रहे। इसके बाद उनका स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक उत्तरी लखनऊ के पद पर स्थानांतरित हो गया था। इसके बाद पुनः बलिया में एक अपर पुलिस अधीक्षक तैनात रहे। उधर पुनः सीओ सदर का कार्यालय अपने पुराने स्थान पर स्थापित हो गया।