डिब्रूगढ़ । डिब्रूगढ़ में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल एवं पूर्वोत्तर भारत के पहले केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की आधारशिला आज समारोहपूर्वक रखी गई। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के खामतीघाट, मानकोटा में इसके लिए आज भूमि पूजन की।
डिब्रूगढ़ जिला प्रशासन के सहयोग से केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत, उद्योग, वाणिज्य और सार्वजनिक उद्यम और सांस्कृतिक मामलों के राज्य मंत्री बिमल बोरा, एआईडीसी के अध्यक्ष प्रशांत फूकन, आयुष मंत्रालय के उप महानिदेशक सत्यजीत पॉल, विधायक और अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
इस संस्थान को 45-बीघा की विशाल भूमि पर बनाने की योजना है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य को बदलना है। 100 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के साथ यह परियोजना 2026 तक पूरी होने वाली है।