धूमधाम मनाया गया गणतंत्र दिवस, घने कोहरे के बीच पुलिस कर्मियों ने दी सलामी

हमीरपुर : शुक्रवार को जिलेभर में धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री मनोहरलाल पंत ने मुख्यालय स्थित परेड में ध्वजारोहण कर एसपी डा.दीक्षा शर्मा के साथ सलामी ली और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी विजय कुमारी समेत शहीद की पत्नी विमला यादव को अंगवस्त्र व मिष्ठान भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट के कलाम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं परेड में सुबह साढ़े नौ बजे प्रभारी मंत्री मनोहर लाल पंत समेत सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति, डीएम राहुल पांडेय व एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर जमकर वाहवाही लूटी।

बांदा से आए दीवारी नृत्य के कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर जिला जज विष्णु कुमार शर्मा, इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार मिश्रा, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव, एडीएम राजेश यादव, एसडीएम पवनप्रकाश पाठक, एसडीएम खालिद अंजुम, एएसपी मायाराम वर्मा, सीओ सदर राजेश कमल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, चेयरमैन कुलदीप निषाद, कुरारा ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल, राधा चौरसिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जिला कारागार में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर अपर जिला जज व सचिव गीतांजलि गर्ग ने सभी को मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर जेल अधीक्षक जीआर वर्मा, जेलर केपी चंदीला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button