हमीरपुर : मुख्यालय स्थित गायत्री मंदिर में गुरूवार से शुरू होने वाले 11 कुंडीय महायज्ञ के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर महिलाओं ने पूरे शहर में कलश यात्रा निकाली। शहर के लोगों ने कलश यात्रा पर पुष्पवर्षा भी की।
गायत्री मंदिर से निकाली गई यह यात्रा बस स्टैंड होते हुए दीक्षित तिराहा, रमेड़ी, सुभाष बाजार, कोतवाली रोड, इस्लामियां से होते हुए वापस मंदिर में आकर समाप्त हुई। यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर में कलश रखकर चल रहीं थीं। यात्रा के आगे कुछ महिलाएं सिर में पगड़ी बांधकर स्कूटी से सवार होकर निकली। जगह जगह यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। ढोल नंगाड़ों के बीच धूमधाम से शहर में यह यात्रा निकाली गई। प्रभारी उमेश शुक्ला एवं बलदेव प्रसाद ने बताया कि चार दिवसीय इस यज्ञ आयोजन में योग नेचुरोपैथी एवं नारी जागरण सम्मेलन विश्व एवं 26 एवं 27 जनवरी को दोपहर दो बजे से आयोजित है। साथ ही नामकरण, विद्यारंभ संस्कार वैदिक विधान के साथ संपन्न होंगे। इस मौके पर भगवती प्रसाद, पुष्पेंद्र कृष्ण गुप्ता, कामिनी निगम, बिट्टो बहन, पुष्पा गुप्ता, कंचन ओमर, रामकुमारी यादव, रेनू श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण गुप्ता, निशि सेन, लक्ष्मी, प्रियंका, रानी यादव, रितु यादव उपस्थित रहीं।