विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये कृषि यन्त्र व निवेश सम्बन्धित स्टॉल।
अमेठी। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय किसान मेला का आयोजन 23 जनवरी 2024 से रणन्जय सिंह इण्टर कालेज गौरीगंज के मैदान में किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त मेले के अन्तिम/तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र द्वारा आयोजित किसान मेले में प्रतिभाग करने वाले किसानों को उन्नत खेती की विधियों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने बताया कि किसान मेले के तीसरे दिन उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने के साथ-साथ पी0के0वी0वाई0 योजना अन्तर्गत जैविक मेला का आयोजन करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र एवं अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा किसानों को जैविक विधि से खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।