सीत लहर के चलते हुए नगर पंचायत में नहीं पड़ी एक भी लकड़ी नहीं लगा एक भी अलाव

अलापुर । नगर पंचायत से है जहां एक तरफ सीत लहर के चलते हुए भी आम जनमानस का जीना माहोल है वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत अलपुर के कान के नीचे जूं तक नहीं रेगरही है आपको बतादे कि ममला नगर पंचायत अलापुर का ही है जहां कड़ाके की ठंड के चलते आम आदमी का बुरा हाल है वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत अलापुर आम जनता की तरफ कोई धियान नहीं देरही हैी आम जनता की माने तो इतने दिन ठंड के चलते हुए आज तक ₹1 भी ना तो कोई लकड़ी पड़ी है और ना कोई पूरे नगर में अभी तक अलाव की व्यवस्था की गई है नहीं आम जनता की माने तो नगर पंचायत अलापुर ने सीत लहर के चलते हुए जनता को कोई लकड़ी का अलाव लगाने की व्यवस्था नहीं की है वही आम जनता कूडा कबाड़ से तापने के लिए मजबूर आपको बता दे की अब से पहले भी सर्दियों हुआ करती थी मगर नगर पंचायत का काम था कि आम जनता को अलाव लगवाना और ठंड से आम जनता को सहूलियत मिले देखने की बात तो यह है के अभी तक नगर पंचायत अलापुर ने आलो को लेकर के कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है इस बात की जानकारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अलपुर सेकी गई तो उन्होंने बताया कि आलो की व्यवस्था की गई है उनसे पूछा गया तो की कहां की गई है तो उन्होंने यह बताने में असमर्थ रहे अब देखना यह होगा ऐसे शीत लहर के चलते नगर पंचायत अलापुर क्या कदम उठाती है वहीं कुछ पूछने की कोशिश की जाए तो नगर पंचायत अलापुर के सभासद से लेकर के अध्यक्ष तक कुछ बताते नहीं दिखे।

Related Articles

Back to top button